मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच बीजेपी की कद्दावर नेता और राज्य की पूर्व सीएम उमा भरती ने पीएम मोदी के गुनगान में जमकर कसीदा पढ़ा है. न्यूज चैनल आजतक के कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने कहा कि पीएम मोदी एक विचार हैं. पूरी दुनिया उनके विचार की मुरीद है. ऐसा पहली बार हुआ है जिसने एक विचार दिया है, उसे पूरी दुनिया अपना रही है. उमा भारती ने इस दौरान 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि वह पहले भी कह चुकी हैं कि न मैं टायर्ड हूं न रिटायर्ड हूं.
हालांकि अपने पिछले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मैं न पार्टी से नाराज हूं न किसी व्यक्ति से. लेकिन जो भूल हुई मैंने उसकी ओर इशारा किया था. बता दें कि बीते दिनों उमा भारती ने राज्य में बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा के लिए निमंत्रण नहीं मिलने पर बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए पार्टी के पूराने नेताओं को दरकिनार किए जाने का आरोप लगाया था.