Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सीएम बनने के बाद से शिवराज लगातार बुधनी से ही चुनाव जीतते आ रहे हैं. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की लिस्ट में रेहली से गोपाल भार्गव, नरेला से विश्वास सारंग और तुलसीराम सिलावट को सांवेर से टिकट दिया गया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. तीन दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे. राज्य में अभी शिवराज सिंह चौहान सत्ता पर काबिज हैं.