MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य की दोनों बड़ी सियासी पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के बीच अभी से ही शह-मात का खेल शुरू हो गया है. चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 2020 में कांग्रेस छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के साथ बीजेपी में शामिल हुए बैजनाथ यादव (Baijnath Singh Yadav) ने फिर एक बार कांग्रेस में वापसी (Join Congress) कर ली है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी बैजनाथ यादव बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्हें भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई. इस दौरान बैजनाथ यादव के समर्थकों ने भी कांग्रेस ज्वॉइव कर ली.
यहां भी क्लिक करें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी को एक और मानहानि का नोटिस, पिछली कर्नाटक सरकार पर लगाये थे ये आरोप
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि- 'प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व से प्रभावित होकर बीजेपी नेता बैजनाथ सिंह यादव जी ने अपने सैकडों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मध्यप्रदेश से जंगलराज को मिटाने के इस अभियान में आपका स्वागत है.' "जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस".
कौन हैं बैजनाथ यादव ?
बैजनाथ यादव मध्य प्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले के रहने वाले हैं और वो सिंधिया घराने के बेहद करीबी माने जाते थे. इतने कि जब कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सियासी अदावत हुई. तो उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर उनके साथ बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. सियासी जानकारी बताते हैं. कि बीजेपी में आने के बाद उन्हें सियासी फायदा नहीं मिल रहा था, जिससे उन्होंने ठीक चुनाव से पहले कांग्रेस का जाने का मन बनाया.