मध्य प्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव (civic elections) लड़ने वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बीजेपी शासित राज्य में जीत के साथ एंट्री की है. AIMIM ने पहले चरण में हुए मतदान में पार्षद की 4 सीटें पहले ही जीत ली थीं, जिनमें जबलपुर की दो, बुरहानपुर और खंडवा की एक-एक सीट शामिल थी. वहीं दूसरे चरण के आ रहे परिणामों के बीच 3 सीटें AIMIM ने और अपनी झोली में डाल ली हैं. AIMIM अबतक ( ख़बर लिखे जाने तक) खरगोन नगर परिषद की तीन सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. खरगोन नगर परिषद के वार्ड नं. 15 से शकील खान, वार्ड नं. 27 से शबनम और वार्ड नं. 2 से अरुणा बाई ने जीत हासिल की है.
AAP ने एक नगर निगम सीट जीती
सिर्फ AIMIM ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली नगर निगम (municipal Corporation) में जीत हासिल की है. कांग्रेस ने भी अच्छा प्रदर्शन करके BJP को झटका दिया है.
निकाय चुनाव में बीजेपी को झटका
बता दें कि अबतक मध्य प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों पर काबिज रही बीजेपी के लिए इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है. अबतक उसके हाथ से 7 नगर निगम निकल चुके हैं. बीजेपी को जिन 7 जगहों पर हार का सामना करना पड़ा है. वहां के 5 नगर निगम पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि एक सीट AAP और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी के खाते में गई है.