कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सरकारी स्कूल में मिड डे मील के पैसों में घोटाला और व्यापम का मुद्दा उठाया.
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के 18 साल के शासन में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होना है. इसी कड़ी में राहुल गांधी रैली में शामिल होने के लिए मंगलवार को मध्य प्रदेश पहुंचे हैं.