मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपने अपने आंकड़े बताने में जुट गई हैं, जहां एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने की उम्मीद जता रहें हैं. तो वहीं राहुल के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी देखें: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर राहुल गांधी बड़ा दावा, बताया कितनी सीटें जीतेंगे?
शिवराज सिंह (Shivraj singh ) ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में 200 सीटों में ज्यादा सीटें जीतेगी. साथ ही इस बयान के बाद विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने ख्याली पुलाव पकाते रहने की भी बात कही.
ये भी देखें: हावड़ा-दिल्ली रेल रूट पर बड़ा हादसा, बिजली तार की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत