मध्य प्रदेश में सागर (Sagar) के बहुचर्चित जगदीश यादव हत्याकांड (Jagdish yadav murder case) में पूर्व बीजेपी नेता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. प्रशासन ने बीजेपी से निष्कासित नेता मिश्री चंद गुप्ता (suspended BJP leader Mishri Chand Gupta) के 5 मंजिला होटल को डायनामाइट से ब्लास्ट (hotel demolition) करके गिरा दिया.
बीजेपी नेता के 5 मंजिला अवैध होटल (Illegal Construction) को गिराते वक्त का वीडियो भी सामने आया है, जहां महज 5 सेकंड में वो धाराशाई हो गया. बता दें कि बीजेपी से निष्कासित नेता मिश्री चंद गुप्ता पर THAR से कुचलकर युवक को मारने का आरोप है.
यहां भी देखें: Tripura News: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के पुश्तैनी घर पर हमला, CPM पर लगा आरोप