पीएम मोदी की हत्या की बात करने वाले कांग्रेस नेता राजा पटेरिया (Raja Pateria Arrested) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पटेरिया को पुलिस ने मध्य प्रदेश के दमोह के हट्टा से सुबह 5:30 बजे उठा लिया. बता दें कि राजा पटेरिया का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो कथित तौर पर पीएम मोदी की हत्या की बात कहते नजर आ रहे हैं.
हालांकि पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद राजा पटेरिया (Raja Pateria on PM Modi) ने सफाई भी दी थी, उन्होंने कहा था कि उनका मतलब था कि पीएम मोदी को अगले चुनाव में हराओ और ये बातें उनके फ्लो में निकल गईं. बता दें कि वायरल वीडियो में पटेरिया कह रहे हैं कि 'मोदी चुनाव खत्म कर देगा मोदी धर्म, जाति और भाषा के नाम पर लोगों को बांट देगा, दलितों और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है. यदि संविधान को बचाना है, तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो' (Be ready to kill Modi if we have to save Constitution)
यहां भी क्लिक करें: India-China Clash: विपक्ष ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने कहा-ढुलमुल रवैया छोड़, सख्ती से चीन को समझाएं