मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व सीएम (Former CM) और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Congress Leader Kamalnath) सोमवार को बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां पहुंचकर कमलनाथ ने बागेश्वर में बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना की. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात भी की. पूजा अर्चना के बाद कमलनाथ ने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा 101 फुट से भी ऊंचा हनुमान मंदिर बनवाया है. मैं हनुमान जी से यहां प्रार्थना करने आया था कि मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे.
पिछले कुछ दिनों से चर्चा के केंद्र में है बागेश्वर धाम
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री पिछले कुछ दिनों से चर्चा के केंद्र में हैं. पिछले दिनों धीरेंद्र शास्त्री की नागपुर में 'श्रीराम चरित्र चर्चा' आयोजित हुई थी. इसके खिलाफ महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने नागपुर पुलिस से शिकायत की थी. समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास और जादू-टोना को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था.