मोदी सरकार (Modi Government) में मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) अपने बयानों को लेकर एक बार फिर से चर्चा के केंद्र में हैं. जानकारी के मुताबिक कुलस्ते हाल ही में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडौरी में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया ने उनसे कांग्रेस (Congress) को लेकर सवाल किया, इसके जवाब में उन्होंने कांग्रेस को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया. दरअसल मीडिया ने उनसे पूछा था कि कांग्रेस ने तरह-तरह की घोषणाएं शुरू कर दी हैं. उस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'देखो भैया 15 महीने में कांग्रेस ने आदमी को पानी तक नहीं पिलाया #@$*#% और इतना तंग किया.
इसे भी पढ़ें: Ashwini Choubey: हादसे का शिकार हुई केंद्रीय मंत्री चौबे के काफिले की गाड़ी , कई घायल
कुलस्ते के इस बयान से जहां बीजेपी की किरकिरी हो रही है, तो वहीं कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बाद में बवाल बचने के बाद केंद्रीय मंत्री ने इस पर अपनी सफाई दी और कहा कि वो सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं और किसी के खिलाफ अपशब्द कहने की उनकी मंशा नहीं थी.