मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 से पहले एक बड़े बदलाव की चर्चा सियासी गलियों में तैर रही है. समाचार पत्र हिंदुस्तान की वेबसाइट Live Hindustan पर छपी खबर के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को मध्य प्रदेश की कमान देकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) दिल्ली की सियासत में जा सकते हैं और उन्हें पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
हालांकि इन खबरों पर आधिकारिक मुहर नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि संघ ने एक सर्वे कराया है, जिसमें मध्य प्रदेश में सिंधिया के नाम पर अच्छी रिस्पॉन्स मिला है. सूत्रों के मुताबिक संघ चाहता है कि मध्य प्रदेश की कमान सिंधिया को सौंपकर कांग्रेस के खेमे में खलबली मचा दी जाए, जिससे बीजेपी फिर बड़े मार्जन से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Legislative Election) में चुनाव जीत सके.
यहां भी क्लिक करें: Manish Sisodia on ED Remand: 17 मार्च तक ED की रिमांड में रहेंगे मनीष सिसोदिया, 21 को CBI जमानत पर सुनवाई