अविश्वास प्रस्ताव पर मचे संग्राम के बीच कुछ विपक्षी दल INDIA के सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बोल रही थीं और वो लगातार विपक्षी दलों पर निशाना साध रही थीं, इसी दौरान कुछ सांसदों ने वॉकआउट का रास्ता अपनाया. विपक्षी दलों पर वार करते हुए निर्मला ने कहा था कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का सिर्फ नारा दिया लेकिन इसे खत्म करने का काम मोदी सरकार ने किया.
इस बीच PMO ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मणिपुर मुद्दे पर आए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी आज शाम 4 बजे जवाब देंगे. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने भी मणिपुर मुद्दे पर अपनी बात रखी थी और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधा था. शाह इस दौरान ये भी कहते दिखे थे कि हां हम विपक्ष की इस बात से सहमत हैं कि मणिपुर में हिंसा हुई है लेकिन इस हिंसा पर राजनीति करना ठीक नहीं है.
अमित शाह से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी संसद पहुंचे और मणिपुर हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. राहुल ने कहा कि केंद्र ने मणिपुर को जलने दिया, अगर वो चाहते तो इस हिंसा को रोका जा सकता था.
PM Modi शाम 4 बजे अविश्वास प्रस्ताव पर देंगे लोकसभा में जवाब, खरगे बोले-पीएम के बोलने से क्या होगा?