Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. चंद्रशेखर आजाद ने जेल में बंद आजम खान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग सरकार से की है.
आजम खां की जान को खतरा- चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर ने आजम खान की जान को खतरा बताया है. और आगे उन्होंने अलग-अलग जेल में बंद आजम खान के परिवार के लोगों को एक जेल में शिफ्ट करने की मांग की है.आगे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मैं आजम खान को लेकर भी चिंतित हूं.
उनके स्वास्थ्य का ख्याल सही से नहीं रखा जा रहा है. आजम खान के साथ ज्यादतियां हो रही हैं. उनके दिल में दर्द का समंदर है, सरकार के इशारे पर कुछ भी हो सकता है. मुख्तार अंसारी ने भी खूब गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
ये भी देखें: Mukhtar Ansari की मौत की न्यायिक जांच जरूरी, परिवार ने जताया शक- ओवैसी