Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी के शव को शनिवार को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार देर रात तक मुख्तार अंसारी का शव उनके गाजीपुर स्थित आवास पर पहुंचेगा. जिसके बाद अगले दिन यानि शनिवार को मुख्तार अंसारी के शव को दफनाया जाएगा. परिवार की तरफ से मिली जानकारी में कल शव को दफनाए जाने की बात सामने आई है.
आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के शव को शुक्रवार को बांदा मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के एक समूह द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद गाजीपुर जिले के मोहम्दाबाद यूसुफपुर स्थित उसके पैतृक निवास ले जाया जा रहा है .मुख्तार के शव को दफनाने के लिए काली बाग स्थित पारिवारिक कब्रिस्तान में गड्ढा खोदा गया है.
अंतिम संस्कार को देखते हुए गाजीपुर और मऊ समेत आसपास के जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अंसारी के शव को काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा जो अंसारी परिवार के आवास से करीब आधा किलोमीटर दूर मौजूद है.
सूत्रों ने बताया कि इसी कब्रिस्तान में मुख्तार के मां-पिता की कब्र हैं. आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी परिवार के आवास से कब्रिस्तान तक भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है.
ये भी देखें: Mukhtar Ansari का शव गाजीपुर रवाना, बांदा अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम