Mukul Roy : TMC के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि मैं BJP में वापस जाऊंगा. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे क्योंकि वो घर वापसी के इच्छुक हैं. मंगलवार रात 'एबीपी आनंदा' से उन्होंने ये बातें कही. मुकुल राय ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने बेटे और टीएमसी विधायक शुभ्रांशु से भी फोन पर बात की और उन्हें बीजेपी में शामिल होने की सलाह दी. वहीं, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने मुकुल रॉय के बारे में कहा कि हमें इस प्रकार के लोगों में नहीं बल्कि बूथ को मजबूत करने में दिलचस्पी है. हमें बाहर से किसी नेता को लाने की जरूरत नहीं है.
Atiq Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड में कार्रवाई, SO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड...लापरवाही का आरोप
बता दें कि मुकुल रॉय टीएमसी नेतृत्व से मतभेदों के बाद 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे, उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. बीजेपी के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव भी जीता था लेकिन नतीजों की घोषणा के करीब एक महीने बाद वो टीएमसी में लौट आए थे.