Mukul Roy Missing: टीएमसी (TMC) के दिग्गज नेता और देश के पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय (Mukul Roy) लापता हैं. यह दावा उनके बेटे सुभ्रांग्शु रॉय ने किया है. बेटे सुभ्रांग्शु रॉय ने इस बाबत थाने में मामला दर्ज करवाया है. सुभ्रांग्शु रॉय की शिकायत के मुताबिक उन्हें दो लोग कहीं लेकर गए. जिसके बाद उनका अपने पिता मुकुल रॉय से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वहीं, खबर है कि मुकुल रॉय सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flights) से दिल्ली (Delhi) पहुंचे हैं. इस बीच कहा जा रहा है कि टीएमसी नेता एक बार बीजेपी में शामलि हो सकते हैं.
पहले भी बीजेपी हो चुके हैं शामिल
बता दें कि टीएमसी में दूसरे स्थान पर हैसियत रखने वाले रॉय साल 2017 में पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था. रॉय ने बीजेपी के टिकट पर 2021 का विधानसभा चुनाव जीता और बाद में परिणाम घोषित होने के बाद टीएमसी में लौट आये थे.