Mulayam Singh Yadav: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital in Gurugram) के ICU में शिफ्ट किया गया है. खबर है कि ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से मुलायम सिंह यादव को अस्पताल ले जाना पड़ा. 82 वर्षीय मुलायम सिंह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं. उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की दिक्कत है.
डॉ. नरेश त्रेहन और डॉ. सुशीला कटारिया लगातार उनकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ लखनऊ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंच गए हैं और वहीं शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) दिल्ली में ही मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: UP NEWS: बीमार मुलायम सिंह यादव से अस्पताल में मिलने पहुंचे रामगोपाल यादव, गुफ्तगू करते नजर आए दोनों नेता
बता दें इससे पहले मुलायम सिंह यादव को 15 जून की शाम को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें मेडिकल जांच के 2 दिनों के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की पत्नी Sadhna Gupta का निधन, जानें- कैसे बनीं थीं यादव परिवार की सदस्य