समाजवादी पार्टी (Samjawadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) का पार्थिव शरीर जब उनके गांव सैफई पहुंचा तो कई भावुक कर देने वाली तस्वीरें दिखाई दीं. परिवार के साथ खड़े पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) फफक-फफक कर रो पड़े. चाचा शिवपाल यादव ने अखिलेश के कंधे पर हाथ रखा और उन्हें सांत्वना दी...
भतीजे धर्मेंद्र यादव बिलखते दिखाई दिए
दुख की इस घड़ी में मुलायम के भतीजे धर्मेंद्र यादव बिलखते दिखाई दिए. अखिलेश यादव की पत्नी और मुलायम सिंह की बहू डिंपल यादव भी खुद को संभाल न सकीं. डिंपल भी भावुक हो गईं. वे परिवार की महिलाओं के गले लग कर रो पड़ीं. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर जब सैफई पहुंचा तो यादव परिवार साथ दिखाई दिए. दुख की इस घड़ी में सभी एक दूसरे को ढांढस बंधाते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Funeral : पंचतत्व में विलीन हुए 'नेताजी', आंख में आंसू लिए सैफई में उमड़ पड़ा जनसैलाब
मेदांता अस्पताल में ली थी आखिरी सांस
सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली थी. निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के जरिए गुरुग्राम से उनके पैतृक गांव सैफई लाया गया. यहां नेता जी की एक झलक पाने के लिए लाखों की संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद थे. बता दें कि मुलायम सिंह का निधन 82 साल की उम्र में हुआ.
ये भी पढें: Mulayam Singh Yadav: अखिलेश ने डिंपल संग पूरी की अंतिम संस्कार से पहले की विधियां, सैफई में उमड़ा जनसैलाब
राजनीतिक जीवन में कई मुकाम हासिल किए
उन्होंने 5 दशकों तक सक्रिय राजनीति की. वे तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे. एक बाद देश के रक्षामंत्री का पद भी संभाला. एक शिक्षक और पहलवान रहे मुलायम ने अपने राजनीतिक जीवन में कई मुकाम हासिल किए.