Mulayam Singh Yadav: 'नेताजी' के निधन पर PM समेत तमाम नेताओं ने जताया दुख, UP में 3 दिन का राजकीय शोक

Updated : Oct 12, 2022 11:52
|
Editorji News Desk

Mulayam Singh Yadav passes away : SP संस्थापक और जमीन से जुड़े 'नेता जी' यानी मुलायम सिंह यादव के निधन (Mulayam Singh Yadav died) पर देशभर में शोक का माहौल है. नेता जी के समर्थकों से लेकर विपक्षी तक इसे एक युग का अंत बता रहे हैं. 

 'नेता जी' यानी मुलायम सिंह यादव के निधन पर देशभर में शोक का माहौल

ये भी देखें:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलायम सिंह यादव को यूं किया याद

पीएम मोदी ने नेता जी के निधन पर शोक जताते हुए उनके साथ हुई मुलाकातों को याद किया. पीएम ने लिखा कि मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था. पीएम ने मुलायम सिंह यादव को आपातकाल के दौरान लोकतंत्र का एक प्रमुख सैनिक बताया. पीएम ने कहा कि नेता जी ने एक मजबूत भारत के लिए काम किया, और यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई.

वहीं नेता जी के निधन पर यूपी में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है. सीएम योगी ने कहा कि मुलायम  सिंह यादव का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. साथ ही योगी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का निधन अत्यंत दुखदायी है. उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तंभ और एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है.

सीएम योगी ने कहा नेताजी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा

ये भी देखें: Mulayam Singh Yadav का 82 साल की उम्र में निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर दुख जताया और कहा कि वो सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएंगे. उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन के पीड़ादायक बताते हुए कहा कि राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी के सबसे अच्छे संबंध थे. उन्होंने देश और समाज के विकास में अहम योगदान दिया.

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी का राजनीतिक कौशल अद्भुत था. दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया कि, भारतीय राजनीति में उनका अतुलनीय योगदान हमेशा याद रखा जाएगा.

BSP सुप्रीमो मायावती और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

cm yogiMulayam Singh Yadav passes awayPM Modi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?