समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का शनिवार को निधन हो गया. साधना को फेफड़ों में इन्फेक्शन के बाद गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital, Gurugram) में भर्ती कराया गया था. साधना की तबीयत और खराब हो गई थी और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधना गुप्ता के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. साधना गुप्ता के बेटे का नाम प्रतीक यादव (Prateek Yadav) है. प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था.
2003 तक साधना गुप्ता का नाम तक कई लोगों को नहीं पता था लेकिन इसी साल मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती यादव (Malti Yadav) का निधन हुआ था जिसके बाद उनकी दूसरी पत्नी का नाम सबने जाना. मुलायम ने 2003 में ही साधना को पत्नी का दर्जा दिया था.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
साधना गुप्ता मूलतः औरेया के विधूना की रहने वाली थीं. साल 1980 में उनकी मुलायम से पहली बार मुलाकात हुई थी. साधना की इसके बाद शादी भी हुई लेकिन पति से बनी नहीं और 4 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था. इसी शादी से उनके बेटे प्रतीक का जन्म हुआ था.
साधना गुप्ता ने मुलायम की मां मूर्ति देवी की बहुत देखभाल की थी. मुलायम के सीएम बनने के बाद साधना भी लखनऊ आकर रहने लगी थीं. उन्हें भी सरकारी बंगले का आवंटन हुआ था.
ये भी पढ़ें: Sri Lanka: प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर किया कब्जा, आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे