गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत स्थिर (Mulayam Singh Yadav Condition Stable) बनी हुई है. अब उन्हें ICU से क्रिटिकल केयर यूनिट यानी CCU में शिफ्ट किया गया है. उनका इलाज विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा किया जा रहा है. समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, 'आदरणीय नेताजी गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल की 'क्रिटिकल केयर यूनिट' में भर्ती हैं, उनकी हालत स्थिर है. नेताजी से मिलना एवं अस्पताल के अंदर जाना संभव नहीं है इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि कृपया अस्पताल ना आएं. नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी समय समय पर दी जाती रहेगी'
Delhi AIIMS: 1 नवंबर से नहीं देना होगा OPD कार्ड शुल्क, 300 रुपये तक की जांच भी मुफ्त
मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद ICU से CCU में शिफ्ट किया गया है. क्रिटिकल केयर यूनिट यानी (critical care unit) में गंभीर रूप से बीमार रोगियों को रखा जाता है. उनकी देखभाल विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मचारी करते हैं. मरीज के स्वास्थ की समय समय पर मॉनीटरिंग की जाती है. मरीजों को 24 घंटे की कड़ी देखभाल में रखा जाता है. CCU में विशेष निगरानी उपकरण भी होते हैं.
RSS: बेरोजगारी और गरीबी पर संघ ने जताई चिंता, कहा- गरीबी के 'दानव' को खत्म करना जरूरी