Mulayam Singh Yadav: नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के दिन एक बेहद ही भावुक कर देने वाला पल देखने को मिला. अपने नेता को चाहने वाले लोग बस एक झलक पाने को बेताब थे, कार्यकर्ता फूट-फूटकर रो रहे थे. अधिकारियों के हाथ जोड़कर सिर्फ नेताजी के आखिरी दर्शन (Netaji's last darshan) के लिए गुहार लगा रहे थे. माहौल धीरे-धीरे खराब हो रहा था.
अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक हालत बिगड़ते देख अधिकारियों ने सपा नेताओं से जनता को समझाने का आग्रह किया. इस पर पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव (Pro. Ram Gopal Yadav) और फिर मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने लोगों को समझाया. दोनों नेताओं ने कहा कि आप परेशान न हों. अखिलेश यादव में आप लोगों के नेताजी हमेशा जीवित रहेंगे.
वहीं इससे पहले सोमवार को जैसे ही मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर उनके गांव सैफई पहुंचा शिवपाल यादव अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना दे रहे थे. इस दौरान अखिलेश यादव फफक-फफक कर रो पड़े.