Amruta Fadnavis:महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र देवेंद्र फडणवीस की पत्नी (devendra fadnavis wife)अमृता फडणवीस को रिश्वत की पेशकश करने वाली महिला डिजाइनर अनिक्षा (designer aniksha arrest) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें अनिक्षा ने अप्रत्यक्ष रूप से अमृता फडणवीस को धमकी दी, साजिश रची और 1 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की थी.
कौन है अनिक्षा ?
आरोपी महिला डिजाइनर अनिक्षा सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की बेटी है और पिछले 16 महीने से अमृता फडणवीस के संपर्क में थी. दोनों पिता-बेटी ने अमृता फडणवीस को एक अपराध में मदद मांगने वाले सट्टेबाजों के बारे में जानकारी देने की पेशकश की थी. महिला डिजाइनर पर आरोप है कि उसने अमृता को अपने सट्टेबाज पिता पर लगे केस को सुलझाने में मदद करने पर 1 करोड़ की रिश्वत पेशकश की और नहीं मानने पर ब्लैकमेल कर फंसाने की धमकी दी.
यहां भी क्लिक करें: Land for Job Scam: तेजस्वी पर गिरफ्तारी का खतरा टला, 25 मार्च को CBI के सामने होंगे पेश