विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फ़िल्म 'The Kashmir Files' लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है. फ़िल्म को जहां देशभर से तारीफ़ें मिल रही हैं तो ख़ूब विवाद भी हो रहा है. इसी बीच जम्मू कश्मीर के तत्कालीन मुख़्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का बयान सामने आया है. इंडिया टुडे से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'कश्मीर में 1990 में जो भी हुआ वह साज़िश थी, और कश्मीरी पंडितों को साज़िश के तहत भगाया गया था.'
News Updates Live: देश-दुनिया में दिनभर की बड़ी खबरें
फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा कि जब कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) ने कश्मीर छोड़ा वो बहुत ख़राब वक़्त था. उस वक़्त कश्मीरी पंडितों पर जो मुसीबतें आईं उसके लिए मेरा दिल आज तक रोता है. हर कश्मीरी चाहता है कि कश्मीरी पंडितों कि घर वापसी हो. तब ही कश्मीर पूरा होगा. उन्होंने पलायन का ठीकरा तत्कालीन केंद्र सरकार पर फोड़ा है साथ ही जांच के लिए कमीशन बैठाने की भी मांग की है.
बता दें कि फ़िल्म The Kashmir Files की कहानी साल 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके साथ हुए अन्याय के बारे में है.