Prajwal Revanna Sex Scandal Case: कर्नाटक के चर्चित प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल केस में एक पीड़िता ने आगे आकर JDS से सस्पेंड नेता प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, 'प्रज्वल ने चार से पांच साल पहले अपने बेंगलुरु वाले घर पर मेरी मां के साथ रेप किया था. मेरा भी यौन शोषण किया था.'
पीड़िता ने बयान दर्ज कराने के साथ ही अपनी मां और अपने लिए न्याय की गुहार लगाई है और परिवार को धमकियां मिलने का आरोप लगाया है. SIT ने पीड़ित युवती की पहचान गुप्त रखी है.
युवती ने ये आरोप भी लगाए
युवती ने ये भी आरोप लगाया कि 2020 और 2021 के बीच प्रज्वल रेवन्ना ने उसे वीडियो कॉल का जवाब देने के लिए मजबूर किया. साथ ही उसे और उसकी मां को धमकी दी और उसे वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. इसके अलावा उसने प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना पर भी गंभीर आरोप लगाए.
'वीडियो कॉल कर कपड़े उतारने को कहता था'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने SIT को बताया, 'वो (प्रज्वल) मुझे फोन करता था और अपने कपड़े उतारने के लिए कहता था. वो मेरी मां के मोबाइल पर फोन करता था और मुझे वीडियो कॉल उठाने के लिए मजबूर करता था. जब मैंने इनकार कर दिया तो उसने मुझे और मेरी मां को धमकी दी. जब हमारे परिवार को इस सबके बारे में पता चला तो उन्होंने हमारा साथ दिया और तब हमने शिकायत दर्ज कराई.'
'रेप का वीडियो बनाने की जानकारी नहीं थी'
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उत्पीड़न के बारे में हमें किसी को ना बताने की धमकी दी गई थी. मेरी मां के साथ प्रज्वल ने बेंगलुरु के बसवनागुड़ी स्थित अपने आवास पर रेप किया था. हमें इसकी जानकारी नहीं थी कि इसकी वीडियो बनाई गई या नहीं. वीडियो वायरल हो गई है और हालांकि हमने इसे खुद नहीं देखा था बल्कि पुलिस ने इसे हमें दिखाया था और इसमें प्रज्वल का चेहरा दिखाई दे रहा है.
युवती ने शिकायत में आरोप लगाया, 'एचडी रेवन्ना और प्रज्वल रेवन्ना ने मेरी मां के साथ रेप और यौन उत्पीड़न किया. प्रज्वल ने मेरा भी यौन शोषण किया. प्रज्वल मेरी मां को धमकी देता था कि अगर उसने सहयोग नहीं किया तो वह उसके पति यानी मेरे पिता की नौकरी छीन लेगा, उन्हें बेरोजगार कर देगा और यहां तक कि उनकी बेटी यानी मेरा रेप भी करेगा.'
युवती ने आगे बताया कि 2020 और 2021 के बीच होने वाले लगातार उत्पीड़न ने उसके परिवार पर बड़ा असर डाला, जिससे उन्हें अपने फोन नंबर बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा. युवती ने यह भी आरोप लगाया कि हसन सीट से सांसद प्रज्वल अपने आवास पर महिला नौकरों का यौन उत्पीड़न करता था.
'नौकरों के साथ यौन उत्पीड़न करते थे रेवन्ना'
युवती ने दावा किया, "हां, यह सच है कि रेवन्ना लालच देकर महिला नौकरों का यौन उत्पीड़न करता था. मेरी मां का भी रेप करता था. अब तक केवल तीन लोगों ने सामने आकर इन घटनाओं के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की है. तीन और नौकरों ने इन अत्याचारों के बारे में बात नहीं की. उनका यौन शोषण भी किया गया है. हमने किसी से इस बारे में नहीं कहा था, मैंने ही अपनी मां को प्रज्वल के वीडियो कॉल सोशण के बारे में बताया था.''
'चार से पांच महीनों में एक बार घर आती थी मां'
युवती ने यह भी दावा किया कि घटना के दो साल बाद उन्हें अपनी जमीन बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा. युवती ने आरोप लगाते हुए कहा, "हमारे रिश्तेदार होने के बावजूद उसने मेरी मां को इतना परेशान किया कि वह (मेरी मां) चार से पांच महीनों में केवल एक बार घर आती थीं. उन्हें इतना परेशान किया जाता था कि वो हमें देर रात लगभग 1 या 2 बजे ही फोन करती थीं. वह हमसे मुश्किल से ही बात करती थीं. उसने मेरी मां के साथ एक गुलाम की तरह व्यवहार किया और मेरे पिता के साथ मारपीट की. उसने हमारे पूरे परिवार को परेशान किया है."
पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता ने प्रज्वल रेवन्ना और एचडी रेवन्ना को "आदतन अपराधी" बताया और अपनी मां और खुद के लिए न्याय मांगा. युवती ने कहा कि अब जब हमने उसे बेनकाब कर दिया है तो हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि हमने उन लोगों को धोखा दिया जिसने हमें नौकरी दी. हमें धमकियां दी जा रही हैं. अगर हमारे साथ कुछ भी घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार आरोपी का परिवार होगा. केस दर्ज होने के बाद बसावनागुड़ी और होलेनारसिपुरा स्थित दोनों आवासों पर उसने सब कुछ बदल दिया है. उसने सारे सबूत जला दिए और अपने दोनों घरों का पूरा सेटअप बदल दिया है.
पीड़िता ने आगे कहा कि हम डरे हुए थे, इसीलिए हमने शुरू में बयान दिया कि यह यौन उत्पीड़न था. जब मेरी मां ने रेप का वीडियो देखा तो उन्होंने स्वीकार कर लिया कि उनके साथ रेप हुआ है. उन्होंने जज और एसपी के सामने बयान दिया कि उनके साथ दुष्कर्म हुआ है. फिर उन्हें घटनास्थल पर पूछताछ के लिए ले जाया गया. अब वह केस वापस लेने पर हमारा घर लौटाने की पेशकश कर रहा है. हम न्याय चाहते हैं. उसे सजा मिलनी चाहिए. पिता-पुत्र दोनों आदतन अपराधी हैं. शनिवार और रविवार को उसके घर में गंदगी रहती है. अब उसने मेरे पिता को उस डेयरी से हटा दिया है, जहां वह काम करते थे. कृपया हमें न्याय दिलाने में मदद करें.
आरोपी पिता जेल में तो बेटा अब भी फरार
बता दें कि 33 वर्षीय जेडीएस सांसद और उसके पिता पर महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है. इस स्कैंडल ने राजनीतिक भूचाल ला दिया है. इसके बाद विपक्ष लगातार बीजेपी और सहयोगी दल जेडीएस पर निशाना साध रहा है. इस बीच, कर्नाटक पुलिस की एसआईटी ने अन्य पीड़ितों के लिए आगे आकर शिकायत दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. मामले में अब तक तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें दो रेप और एक अपहरण का मामला शामिल है.
एचडी रेवन्ना को 14 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, फरार चल रहे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि वह कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को विदेश भाग गया था.
ये भी पढ़ें: VIDEO: लंगर खिलाया, रोटी बेली, पगड़ी पहनकर की अरदास...पटना साहिब गुरुद्वारे में दिखा PM Modi का अलग अंदाज