कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कोरोना वैक्सीन (Covid vaccine) का बूस्टर डोज (Booster dose) दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मेरा बूस्टर डोज का सुझाव मान लिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज का मेरा सुझाव मान लिया है- ये एक सही कदम है. देश के जन-जन तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी.
साथ ही राहुल गांधी ने 22 दिसंबर के अपने ट्वीट को भी टैग किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि देश की आबादी के बड़े हिस्से का अभी भी टीकाकरण नहीं हुआ है, साथ ही उन्होंने प्रश्न किया था कि सरकार कब बूस्टर खुराक की शुरुआत करेगी.
यह भी पढ़ें: Omicron in Maharashtra: महाराष्ट्र में एक दिन में 31 ओमिक्रॉन के केस दर्ज, राज्य में कुल 141 संक्रमित
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए 10 जनवरी से हेल्थ केयर वर्कर को बूस्टर डोज लगाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को डॉक्टरों की सलाह पर वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी.