एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) लगातार दूसरी बार मणिपुर (Manipur) के सीएम बनेंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रविवार को उनको विधायक दल का नेता का चुना गया. वो जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. रविवार को हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और सह-पर्यवेक्षक किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) मौजूद थे.
Samajwadi Party: अखिलेश के सामने बड़ा सवाल- विधायक रहें या सांसद, बोले- जल्द होगा फैसला
बैठक में बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह सभी द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया एक अच्छा निर्णय है. बता दें कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीट जीत कर BJP ने सत्ता में वापसी की है.