Nagaland Assembly Elections 2023: नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की नतीजे बेहद दिलचस्प रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) की पार्टी ने नगालैंड में दो सीटों पर जीत दर्ज की है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India (Athawale)) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.
नगालैंड के चुनाव में 4 क्षेत्रीय दलों ने हिस्सा लिया था- बिहार की जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के साथ, महाराष्ट्र की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने... रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने... ने जिन दो सीटों पर जीत दर्ज की है, वहां पर उसके उम्मीदवारों ने बीजेपी के साथ सत्ता में साझीदार NDPP कैंडिडेट को हराया है.
नोकसेन से Republican Party of India (Athawale) के उम्मीदवार Y. Lima Onen Chang ने Nationalist Democratic Progressive Party के H. Chuba Chang को 188 वोट से हराया जबकि Tuensang Sadar-II से Republican Party of India (Athawale) कैंडिडेट Imtichoba ने Nationalist Democratic Progressive Party कैंडिडेट K. Odibendang Chang को महज 400 वोटों के अंतर से शिकस्त दी.
ये भी देखें- Ramdas Athawale Rajya Sabha Speech: राहुल की दाढ़ी से लेकर PM की बॉडी तक, अठावले ने शायरी से बांधा समा