Nagaland Elections 2023 : नगालैंड विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान (Chirag Paswan) की LJP (रामविलास) ने कमाल कर दिया है. Lok Janshakti Party(Ram Vilas) को 2 सीट पर जीत मिली है. इन दो सीटों पर जीत के साथ ही चिराग पासवान ने पार्टी को बिहार से बाहर जीत दिलाने का मिशन पूरा कर लिया है.
पुघोबोटो सीट से पार्टी उम्मीदवार डॉ. सुखातो ए सेमा ने NDPP कैंडिडेट को 850 वोट से शिकस्त दी. वहीं टोबू सीट से पार्टी के नाएबा कोन्याक ने जीत दर्ज की है. कोन्याक ने भी NDPP कैंडिडेट को हराया है.
नगालैंड में इस बार के विधानसभा चुनाव में बिहार के तीनों राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार उतारे थे. जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और आरजेडी ने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि LJP के अलावा बाकी दो दलों के हाथ खाली रह गए.
ये भी देखें- Bihar liquor kaand: 'शराबकांड में लोग मरे नहीं बल्कि हत्या हुई, नीतीश पर हो FIR’...चिराग ने बोला हमला