Nagaland Elections 2023 Key Candidates : नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 2 मार्च को आ रहे हैं. सत्ताधारी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी सीट साझेदारी के तहत 40 और 20 सीट पर चुनाव में उतरीं जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे.
पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीट जीतने वाली NPF ने 22 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक ने नाम वापस ले लिया और फिर उसके उम्मीदवारों की संख्या 21 रह गई. कुल 19 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे.
इन चुनावों में कई दिग्गजों की तकदीर दांव पर है. आइए एक नजर डालते हैं नगालैंड के चुनावी मैदान में उतरे बड़े चेहरों पर...
नेफियू रियो (NDPP)
उत्तरी अंगामी
यानथुंगो पैटन (BJP)
त्युई
टीआर जेलियांग (NDPP)
पेरन
तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (BJP)
अलोंगताकी
एन जैकब ज़िमोमी (BJP)
घासपानी