Nagaland Assembly Elections 2023 Exit Polls: नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 (Nagaland Assembly Elections 2023) के एग्जिट पोल्स (Nagaland Exit Polls) में BJP गठबंधन की जीत का दावा किया गया है. #PollOfExitPolls में BJP गठबंधन की जीत की बात ही सामने आई है.
जी न्यूज-मैट्रिज (Zee News-Matrize) के एग्जिट पोल में BJP+NDPP को 35-43 सीटें, कांग्रेस को 1-3 सीटें, NPF को 2-5 सीटें और अन्य को 6-12 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
आज तक-एक्सिस माय इंडिया (Aaj Tak-Axis My India) ने BJP+NDPP गठबंधन को 38-48 सीटें, कांग्रेस को 1-2 सीटें, NPF को 3-8 सीटें और अन्य को 5-15 सीटें मिलने का दावा किया है.
वहीं, टाइम्स नाउ-ईटीसी रिसर्च (Times Now-ETG Research) ने BJP+NDPP गठबंधन को 44 सीटें, कांग्रेस को 0 और NPF को 6 सीटें और अन्य को 10 मिलने का दावा किया है.
वहीं इंडिया न्यूज-जन की बात (India News-Jan ki Baat) के एग्जिट पोल में BJP+NDPP को 35-45 सीटें, कांग्रेस को शून्य, NPF को 6-10 सीटें और अन्य को 9-15 सीटें मिलने की बात कही गई है.
नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार व मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए थे.
सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और BJP ने सीट की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीट पर चुनाव लड़ा, जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे. फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है.
इस चुनाव में NDPP-BJP गठबंधन ने दूसरे कार्यकाल के लिए लड़ाई लड़ी. नेफ्यू रियो गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीट जीतने वाली NPF ने 22 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक ने नाम वापस ले लिया और उसके 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे.
ये भी देखें- कमाल : लकड़ी के टुकड़े से बनाई टेबल...दिखाई नगालैंड की खूबसूरती