बेंगलुरु में जारी संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बड़ी खबर सामने आई. यहां विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया (INDIA) रखा है.
2024 के लोकसभा चुनाव में रणनीति बनाने उतरे विपक्ष के नेताओं के गठबंधन के इस नाम की चर्चा अब सियासी गलियारों में होने लगी है. यानि 2024 का लोकसभा चुनाव अब NDA बनाम INDIA हो सकता है.
विपक्ष की ओर से दिए गए INDIA नाम का पूरा मतलब, I – Indian N – National D – Democractic I – Inclusive A – Alliance बताया गया है. बता दें कि बेंगलुरु में 26 विपक्षी दल एकसाथ बैठकर मीटिंग कर रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: PM Modi on Opposition Meet: विपक्ष की बैठक पर PM मोदी बोले- बेंगलुरु में कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया हो सकता है. बैठक में ये सुझाव दिया गया. इस बीच टीएमसी के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर लिखा, 'चक दे इंडिया.'
वहीं, बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेताओं के बयान सामने आए हैं. नेताओं का कहना है कि 'ये एक अच्छी, सार्थक बैठक है. रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे और बैठक में जो चर्चा हुई है, उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है.'