AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित आवास के बाहर हंगामा करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि दिल्ली में 34 अशोक रोड स्थित ओवैसी के आवास पर गुरुवार को कुछ लोग पहुंचे थे. इन लोगों ने इजरायल के समर्थन वाले पोस्टर चिपकाए थे, उनके आवास पर काली स्याही फेंकी थी और नंबर प्लेट पर कालिख पोती थी. पुलिस ने बताया कि घटना में 5 लोग शामिल थे. सभी पर FIR दर्ज की गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 143, 506, 153A और 147 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू हो गई है. उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जो पोस्टर ओवैसी के घर के बाहर चिपकाए गए थे और जो लोग नारे लगा रहे थे, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने पोस्टर हटा दिए थे.
इसे भी पढ़ें- Greater Noida: खेलते समय 8 बच्चों पर निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरी, तीन की हुई मौत