Jan Vishwas Rally: आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास रैली में पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. उन्होने कहा कि "आजकाल परिवार वाद पर हमला कर रहे हैं आप बताओ क्यों आपके परिवार में संतान नहीं है. ज्यादा संतान होने पर कहता है कि परिवार के लिए लड़ रहे हैं तुम्हारे पास जब परिवार नहीं है. तुम्हारी मां का जब देहांत हो गया तो हर हिन्दू केस दाढ़ी छिलवाता है आपने क्यों नहीं छिलवाया. देशभर में नफरत फैला रहे हैं.
लालू प्रसाद ने कहा कि मंडल कमीशन का नतीजा है कि आज हर पिछड़ा वर्ग, दलित, वंचित और गरीब सत्ता के दरवाजे पर खड़ा है. उन्होने कहा कि राम रहीम में अलगाव क्यों करा रहा है. वाराणसी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लालू यादव ने कहा कि बिना प्राण प्रतिष्ठा के ही भगवान इतने दिनों तक थे "
लालू यादव ने कहा "जनकपुर में श्रीराम चंद्र जी की शादी हुई। बिहार जैसे राज्य में एक से एक सूरमा पैदा लिए। इसी गांधी मैदान में न जाने कितनी बार देश भर नेताओं का सभाएं हुईं। यहीं से देश भर संदेश गया। बिहार के हवा में इतना दम हैं कि जो देश के लोग इसका अनुकरण करते हैं। मेरा किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ है। हमारी बेटी रोहिणी ने अपना किडनी मुझे दान दिया। मुझे जीवन दान दिया। लालू ने कहा कि हम बीमार जरूर हैं पर बीमार हम समय पर नहीं हैं"