Lok Sabha Election 2024: मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "पिछले 10 सालों में कई असंभव प्रतीत होने वाले मील के पत्थर हासिल किए गए हैं. अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर असंभव लगता था, लेकिन अब यह एक वास्तविकता है और हर दिन लाखों लोग वहां आते हैं. इस बार अवध में भव्य होली उत्सव हुआ और रामलला ने भी होली खेली.''
पीएम ने कहा कि ''ये मोदी गरीबी से तप कर आज यहां पहुंचा है और इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा, हर गरीब की तकलीफ... मोदी भली-भांति समझता है. इसलिए मैंने गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं. हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है, बल्कि हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है.''
पीएम मोदी ने कहा कि ''मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं. इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं. सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है.''
Lok Sabha Polls: 'तीसरे कार्यकाल की तैयारी में जुटी हमारी सरकार', मेरठ में PM मोदी का बड़ा दावा