कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए सोनिया गांधी को ED ने 23 जून को दफ्तर बुलाया था. लेकिन सोनिया गांधी ने ED से पूछताछ के लिए और समय देने की मांग की है. ईडी की तरफ से सोनिया गांधी की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. उन्हें चार हफ्तों का अतिरिक्त समय दे दिया गया है. हालांकि एजेंसी ने उन्हें नए समन की तारीख अभी तक तय नहीं की है.
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले में ED ने सोनिया को 8 जून को पेश होने के लिए कहा था. कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्होंने जांच एजेंसी से कुछ समय मांगा था. वैसे सोनिया गांधी से तो सवाल-जवाब शुरू नहीं हुए हैं, लेकिन राहुल गांधी ने पांच दिनों तक लगातार कई घंटे ईडी अधिकारियों के कई सवालों के जवाब दिए हैं. जिसके बारे में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अलग ही कहानी बयां की है. उन्होंने कहा है कि मैंने उन्हें सच नहीं बताया.
राहुल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप जानते हैं सच क्या है? सच यह है कि उस कमरे में मैं अकेला नहीं बैठा था. उस कमरे में मेरे साथ कांग्रेस का हर नेता हर कार्यकर्ता बैठा था. राहुल ने कहा कि एक आदमी को तो थकाया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के हर नेता हर कार्यकर्ता को थकाना संभव नहीं. सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नेता-कार्यकर्ता उस कमरे में नहीं थे. उस कमरे में हर वह शख्स मौजूद था, जो सरकार से बिना डरे लड़ता है.
ये भी पढ़ें: Rolls Royce दे रही है 1 लाख रुपये से ज्यादा बोनस, जानें कर्मचारी फिर भी क्यों हैं निराश ?