नेशनल हेराल्ड (National Herald case) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर सियासी घमासान जारी है. राजधानी दिल्ली (Delhi Police) में मंगलवार को राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की जा रही है. इसके विरोध में कांग्रेस ईडी के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली मे भी पार्टी ने ईडी के खिलाफ हल्ला बोला. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी (Anil Chaudhary) को हिरासत में लिया. इस दौरान काफी ड्रामा देखने को मिला. अनिल चौधरी और दिल्ली पुलिस के बीच हिरासत को लेकर लंबी बहस चली.
दिल्ली पुलिस और अनिल चौधरी के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली पुलिस की टीम कांग्रेस नेता अनिल चौधरी को हिरासत में ले रही है. इस दौरान अनिल चौधरी पुलिस के एक्शन का विरोध करते नजर आते हैं. विरोध करने के दौरान पुलिस उनके पकड़ने की कोशिश कर रही है जिसमें जिसमें वो पुलिस से अपने आप को गोली मारो....गोली मारो...कह रहें है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रणदीप सुरजेवाला, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के कई नेताओं को हिरासत में लिया. इतना ही नहीं, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रंजीत रंजन, इमरान प्रतापगढ़ी और अन्य को पुलिस हिरासत में लिया गया और उन्हें तुगलक रोड थाने ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: Indore Lady Gang: 4 लड़कियों ने डोमिनोज गर्ल के घेरा, चलाए लात-घूंसे और बरसाए डंडे