नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ED (प्रवर्तन निदेशालय) के सवालों का सामना कर रहे है. इस बीच दूसरे दिन भी सड़कों पर कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस दफ्तर के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पीटा जा रहा है.
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कहा कि हम शांति से पैदल मार्च करने की कोशिश कर रहे हैं. हमें रोका गया. उन्होंने कहा कि पैदल मार्च करने में क्या परेशानी है. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए.
ये भी पढ़ें: किसी भी राज्य के सीएम को हिरासत में कैसे लिया जा सकता है? जानें पूरी प्रक्रिया
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली पुलिस पर सरकार के दबाव की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. हम धारा 144 से निपट सकते हैं लेकिन आप हमें एआईसीसी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते. देश में स्थिति बहुत गंभीर है.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ चली, इसके बाद ईडी ने मंगलवार को एक बार फिर राहुल को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है. जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता भी सड़क पर है. और सरकर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है.
ये भी देखें: मोदी सरकार देगी 10 लाख लोगों को नौकरियां, मिशन मोड में होगा काम