नेशनल हेराल्ड (National Herald) केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congerss President Sonia Gandhi) 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश होंगी. ईडी (ED) ने सोनिया गांधी को समन (Summon) जारी कर पूछताछ के लिए जांच टीम के सामने पेश होने को कहा है. सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में पूछताछ की जाएगी.
इससे पहले सोनिया गांधी को 8 जून को ईडी के सामने पेश होना था. लेकिन कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने और अस्पताल में भर्ती होने के चलते ईडी ने उन्हें दोबारा समन जारी कर 23 जून को बुलाया था. इसके बाद सोनिया गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय से पेशी से छूट मांगी थी. बताया गया था कि डॉक्टरों (Doctor) ने सोनिया गांधी को कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है, जिसके चलते वो कुछ दिनों तक जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हो पाएंगी. उधर ईडी ने भी सोनिया के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कहा था कि वो जुलाई महीने के आखिरी में किसी समय पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएं.
इसे भी पढ़ें : Goa Congress : नेता प्रतिपक्ष के लिए चेहरे की तलाश जारी,डिप्टी स्पीकर के लिए चुनाव अधिसूचना रद्द
आपको बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से करीब 50 घंटे की पूछताछ हो चुकी है. इस दौरान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत उनके बयान दर्ज किए गए थे.