National Herald Case में ED ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi को बहुत बड़ी राहत दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी की गुजारिश को मान लिया है. अब Money Laundering Case में राहुल गांधी से शुक्रवार को पूछताछ नहीं होगी.
दरअसल, बुधवार की पूछताछ के बाद ED ने राहुल गांधी को गुरुवार के लिए रेस्ट दिया था और शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. जिसके बाद राहुल की ओर से प्रवर्तन निदेशालय में रिक्वेस्ट दी गई थी कि शुक्रवार की जगह उनसे सोमवार को पूछताछ की जाए.
ये भी पढ़ें| UP News: 'रिटर्न गिफ्ट' वीडियो पर बोली सहारनपुर पुलिस, थाने में युवकों की पिटाई के वीडियो की होगी जांच
कांग्रेस सांसद के इस निवेदन को केंद्रीय जांच एजेंसी ने मान लिया है. इसके लिए नए समन जारी किए जाएंगे.
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बीते तीन दिनों से पूछताछ कर रही है. अब तक करीब 30 घंटे राहुल से पूछताछ की जा चुकी है.
ED के सवालों की लिस्ट लंबी
अब जितनी लंबी सवालों की लिस्ट है, उतना लंबा ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आंदोलन भी होता जा रहा है. जब से राहुल गांधी से ED की पूछताछ शुरू हुई है, सड़क पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त हंगामा किया है. पुलिस के साथ उनके संघर्ष के रोज नए वीडियो सामने आ रहे हैं. कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है, कई को चोटें भी आई हैं. लेकिन सभी हर कीमत पर राहुल गांधी का समर्थन करने की बात कर रहे हैं.