National Herald Case: नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश होंगे. ईडी के अधिकारियों ने मंगलवार को दूसरे दिन उनसे करीब 8 घंटे पूछताछ की. इस दौरान राहुल के समर्थन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया. इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ें| Kanpur Violence: SIT को मिले अहम सुराग, 'किराए पर बुलाए गए थे पत्थरबाज...' हवाला से फंडिंग का शक
राहुल-सोनिया पाक-साफ: कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने ईडी की पूछताछ को गैर-कानूनी करार दिया. साथ ही ये भी दावा किया कि सरकार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष से परेशानी है. इसकी वजह है उनका किसानों, नौजवानों, मजदूरों की आवाज उठाना. कांग्रेस का कहना है कि सरकार राहुल और सोनिया गांधी का कुछ नहीं बिगाड़ सकती. दोनों पूरी तरह पाक-साफ हैं.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जांच एजेंसी राहुल के जवाबों से संतुष्ट नहीं है. इसलिए उन्हें लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए समन भेजा गया है.