National Herald case: ED ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में पांचवें दिन मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से 11 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. जांच एजेंसी ने गांधी को कोई ताजा समन जारी नहीं किया है और यह माना जा रहा है कि उनसे पूछताछ कम से कम फिलहाल के लिए खत्म हो गई है.
राहुल गांधी से पांच दिनों में अब तक 54 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हो चुकी है, उनसे धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत उनके बयान दर्ज किये गए.
यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi ने कांग्रेस कार्यकर्ता को पुलिस से बचाकर अपनी गाड़ी में बैठाया
राहुल गांधी ने 10 घंटे से अधिक समय की पूछताछ के बाद मंगलवार रात लगभग 8 बजे आधे घंटे का ब्रेक लिया और पूछताछ में फिर से शामिल हुए, जिसके बाद वह रात 11:30 बजे ED कार्यालय से निकले.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भी ईडी ने इसी मामले में 23 जून को तलब किया है. कोविड-19 से जुड़़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सोनिया को हाल ही में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें सोमवार की शाम छुट्टी मिली.