नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के लिए ED दफ्तर पहुंचे. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी राहुल गांधी को ईडी दफ्तर छोड़ने आईं. इस दौरान राहुल गांधी की पेशी के खिलाफ सड़क से संसद तक कांग्रेस (Congress) नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. जहां कांग्रेस कार्यकर्ता ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने लगे तो वहीं संसद भवन में भी कांग्रेस सांसदों ने धरना दिया. कांग्रेस मुख्यालय पर भी भारी हंगामा देखने को मिला जिसके बाद वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई. हंगामा कर रहे कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं.
ये भी देखें । India COVID-19 Cases: देश में फिर स्पीड पकड़ रहे हैं कोरोना के मामले! 8822 नए केस और 15 लोगों की मौत
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी धरने पर बैठे. इस सारे प्रकरण पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प्रजातंत्र का मखौल उड़ाया जा रहा है और जनता सरकार की बर्बरता को देख रही है. वहीं बघेल ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया. बघेल बोले कि राहुल ने देश के हर मुद्दे को बेबाकी से उठाया है इसलिए उन्हें परेशान किया जा रहा है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले सोमवार को राहुल गांधी से करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी और मंगलवार को भी उनसे करीब 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच एजेंसी राहुल के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि वो कई सवालों के एक जैसे जवाब दे रहे हैं.