कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मंगलवार को ED ने 6 घंटे तक की पूछताछ की. उनसे यह पूछताछ न्यूज़ पेपर नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) से रिलेडेट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई. वहीं, खबर है कि सोनिया गांधी से मंगलवार को हुई इस पूछताछ के बाद ED ने बुधवार को फिर उन्हें बुलाया है. सोनिया गांधी, बेटे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बेटी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ सुबह करीब 11 बजे दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर विद्युत लेन में स्थित ईडी के कार्यालय पहुंची थीं. इसके बाद करीब आधे के लिए लंच के लिए ईडी दफ्तर से निकलीं और फिर करीब साढ़े तीन बजे वापस वापस पहुंचीं. अधिकारियों ने बताया कि प्रियंका ईडी कार्यालय के एक दूसरे कमरे में रुकी हुई थीं, ताकि जरूरत पड़ने पर वह अपनी मां से मिल सकें और उन्हें दवाएं और मेडिकल सहायता मुहैया करा सकें.
ये भी पढ़ें: Congress Protest: दिल्ली पुलिस की यूथ कांग्रेस अध्यक्ष से बदसलूकी, बाल खींचकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन
इस दौरान दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच राहुल गांधी सहित कई कार्यकर्ताओं के दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद राहुल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ''तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते. पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे. 'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा.''
सोनिया गांधी से पहले भी हो चुकी है पूछताछ
बता दें कि सोनिया गांधी से 21 जुलाई को को भी इस मामले में ED ने पूछताछ की थी. उस दिन करीब दो घंटे कि ED की पूछताछ में सोनिया गांधी ने 28 सवालों के जवाब दिए थे. इसी मामले में राहुल गांधी से भी एजेंसी 50 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है. कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई करार दिया है.