दिल्ली BJP के पूर्व नेता नवीन जिंदल (Naveen Jindal) की सुरक्षा में तैनात PCR वैन पर शनिवार रात अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. नवीन जिंदल ने रविवार सुबह वैन की तस्वीर के साथ ट्वीट (Tweet) कर इस बारे में जानकारी दी. तस्वीरों में वैन का शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: President election: तेजस्वी ने द्रौपदी मुर्मू पर कसा तंज, कहा-राष्ट्रपति भवन में 'मूर्ति' की जरूरत नहीं
उन्होंने लिखा- इस्लामिक जिहादियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है. उन्होंने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि अपने परिवार की जान को खतरे को लेकर कई बार सबूत के साथ दिल्ली पुलिस को जानकारी दे चुका हूं. जिहादियों ने PCR वैन का शीशा तोड़ मुझपर और मेरे परिवार पर हमले का संदेश दिया है. जिंदल ने आगे लिखा कि दिल्ली पुलिस मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध करें.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
इससे पहले 29 जून को भी नवीन जिंदल ने ट्वीट कर कहा था मुझे तीन ईमेल आए हैं, जिसमें उदयपुर के कन्हैयाला की गला रेतकर हत्या का वीडियो अटैच करते हुए कहा कि, मेरी और मेरे परिवार की भी इसी तरह हत्या करने की धमकी दी गई है. बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के मामले में बीजेपी ने कार्रवाई करते हूए नवीन जिंदल को पार्टी से निलंबित कर दिया था.