कांग्रेस (Congress) का ऑफर ठुकराने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पंजाब (Punjab) में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर, सिद्धू ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा," पुराने दोस्त पीके के साथ एक अद्भुत मुलाकात हुई ... पुरानी शराब, पुराना सोना और पुराने दोस्त अभी भी सबसे अच्छे हैं !!!'
दोनों के बीच क्या बात हुई यह सार्वजनिक नहीं हुई, लेकिन सिद्धू ने प्रशांत के साथ तस्वीर पोस्ट करके कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) को बड़ा संदेश दिया है. तस्वीर में सिद्धू और प्रशांत दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से प्रशांत किशोरके पार्टी से जुड़ने की संभावना को लेकर कांग्रेस के भीतर लगातार मंथन हो रहा था.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर प्रशांत किशोर द्वारा कांग्रेस के ऑफर को ना स्वीकार करने की जानकारी दी थी. बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने किशोर के सुझावों पर विचार के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर मंथन करने के बाद सोमवार को बड़ा फैसला लिया. लोकसभा चुनाव 2021 में पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के मकसद से पार्टी एक ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह- 2024’ का गठन करेगी.