Navjot Singh Sidhu: जेल से बाहर आने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सुपर एक्टिव हो गए हैं. गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी (Party General Secretary Priyanka Gandhi) से दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलकात की तस्वीर उन्होंने खुद ही ट्वीट (tweet) भी की. सिद्धू ने अपने ट्वीट में कहा, ''आज नई दिल्ली में अपने मेंटर और दोस्त राहुल जी, दार्शनिक-मार्गदर्शक प्रियंका जी से मुलाकात की. आप मुझे जेल में डाल सकते हैं, मुझे डरा सकते हैं, मेरे सभी वित्तीय खातों को ब्लॉक कर सकते हैं, लेकिन पंजाब और मेरे नेताओं के प्रति मेरी प्रतिबद्धता न तो झुकेगी और न ही एक इंच पीछे हटेगी
बता दें कि साल 1988 में हुए रोडरेज के मामले में पिछले साल 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल जेल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद सिद्धू को पटियाला जेल में करीब 10 महीने सजा के तौर पर काटने पड़े.