Navneet Rana Bullet Picture: महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा एक बार फिर चर्चा में हैं और वो भी अपनी बुलेट राइड से... ये वीडियो नवनीत ने अपने Twitter अकाउंट पर अपलोड किया. हनुमान भक्ति को लेकर विवादों में आने वाले नवनीत ने राम नवमी पर बुलेट पर सवार होकर वीडियो शूट करवाया. उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए.
नवनीत ने भगवा दुपट्टा लपेटा हुआ था. उन्होंने खुद को राम भक्त बताया और विरोधियों पर भी कटाक्ष किया. वीडियो में कह रही हैं कि वो राम की भक्त हैं और इसी वजह से उन्हें न हार की फिक्र है और न ही वे जीत का जिक्र करती हैं. हालांकि, नवनीत के हेलमेट न पहनने पर सवाल भी उठे. लोगों ने उन्हें ट्रैफिक कानून को लेकर समझ बढ़ाने की नसीहतें भी दे डाली.
ये भी देखें- Navneet Rana viral video: Love Jihad पर थाने में भिड़ीं नवनीत राणा, लगाया फोन रिकॉर्डिंग का आरोप