एनसीसी अपना 75वां स्थापना दिवस (NCC Foundation day) मना रहा है. इस मौके पर पीएम मोदी ने दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड (Cariappa parade ground delhi) में नेशनल कैडेट कोर परेड (National Cadet Corps Parade) की सलामी ली. इस मौके पर PM मोदी ने 75 रुपए मूल्य का एक स्मारक सिक्का भी जारी किया. उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े:हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर बोलीं मायावती, दोनों सदनों में बयान जारी करे सरकार
रैली हाइब्रिड डे (rally hybrid day)और नाइट कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जा रही है. इसमें 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिन्हें देखकर लोग देशभक्ति में डूब गए.
ये भी देखे:मुगल गार्डन नाम का बदला गया, अब 'अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा