महाराष्ट्र में एक बार फिर हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) पर विवाद होता नजर आ रहा है. नागपुर के रामनगर में प्रसिद्ध मंदिर में राणा दंपत्ति और NCP कार्यकर्ता आमने-सामने होंगे. अमरावती से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके पति रवि राणा (Ravi Rana) ने एक फिर हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है. राणा दंपत्ति उसी मंदिर में पाठ करेंगे जहां NCP सुंदरकांड करेगी.
ABP न्यूज की खबर के मुताबिक राणा दंपत्ति ने एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक बाइक रैली की अनुमति मांगी थी, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली. वहीं, हनुमान चालीसा के लिए शर्तों के साथ अनुमति दी गई है. शर्त में ये भी कहा गया है कि अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो उसके लिए राणा दंपत्ति ही जिम्मेदार होंगे. पहले इसी मंदिर में NCP सुंदरकांड का पाठ करेगी. इस दौरान NCP और राणा दंपत्ति में से किसी को भी लाउडस्पीकर (Loudspeaker) का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है.
बता दें राणा परिवार ने इससे पहले महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के निजी आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे का ऐलान किया था. जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उनके घर जमकर प्रदर्शन किया था.